17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे के सामने दिखना अच्छा लगता है : मोनाली ठाकुर

नई दिल्ली : पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी मोनाली ठाकुर को उम्मीद है कि बॉलीवुड में उनका कैरियर सफल रहेगा. मोनाली नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘‘लक्ष्मी’’ और अब्बास टायरवाला की फिल्म ‘‘मैंगो’’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय की पारी की शुरुआत कर रही हैं. गायिका ने फिल्म ‘रेस’ के गीत ‘जरा जरा टच मी’ और आने […]

नई दिल्ली : पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी मोनाली ठाकुर को उम्मीद है कि बॉलीवुड में उनका कैरियर सफल रहेगा. मोनाली नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘‘लक्ष्मी’’ और अब्बास टायरवाला की फिल्म ‘‘मैंगो’’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय की पारी की शुरुआत कर रही हैं.

गायिका ने फिल्म ‘रेस’ के गीत ‘जरा जरा टच मी’ और आने वाली फिल्म ‘लुटेरा’ के ‘संवार लूं’ जैसे चर्चित गीत भी गाए हैं.

मोनाली ने बताया, ‘‘मैं पैदा तो संगीतकार के रुप में हुई थी लेकिन मुझे लगता है कि मैं कैमरे के सामने भी सहज हूं. मुझे डांस करना भी पसंद है. मुझे लगता है कि संगीत, अभिनय और नृत्य सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.’’ बाल वेश्यावृत्ति पर आधारित नागेश कुकुनूर की फिल्म में वे बिल्कुल सीधी सादे ग्लैमरविहीन अवतार में दिखेंगी.

मोनाली ने कहा, ‘‘फिल्म ‘‘लक्ष्मी’’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो जबरन वेश्यावृत्ति में भेज दी जाती है. यह वास्तविक जीवन की कहानियों का मिश्रण है. यह बेहद भावुक भूमिका है.

एक पार्टी के दौरान कुकुनूर से मिलने के कारण ही मोनाली को यह फिल्म मिली. ‘‘डोर’’ के निर्देशक के साथ काम करने के अनुभव पर मोनाली ने कहा कि उनके साथ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. फिल्म में सतीश कौशिक, शेफाली शाह और स्वयं कुकुनूर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा मोनाली टायरवाला की सितारों से सजी फिल्म ‘‘मैंगो’’ भी कर रही हैं. मोनाली की पहली फिल्म एक बंगाली फिल्म थी जो बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास ‘‘कृष्णोकांतेर विल’’ पर आधारित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें