शबाना आजमी के हाथ में फ्रैक्चर
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों अपने बाएं हाथ की कलाई में आए फ्रैक्चर का उपचार करवा रही हैं. शबाना ने माना कि इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शबाना ने ट्विटर पर लिखा, कि मेरी बाईं कलाई में फ्रैक्चर आ गया है. एक हाथ से कुछ भी करना […]
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों अपने बाएं हाथ की कलाई में आए फ्रैक्चर का उपचार करवा रही हैं. शबाना ने माना कि इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शबाना ने ट्विटर पर लिखा, कि मेरी बाईं कलाई में फ्रैक्चर आ गया है.
एक हाथ से कुछ भी करना बेहद मुश्किल भरा है. इसके जल्द ठीक होने के लिए आपकी दुआओं की जरूरत है. शबाना सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अक्सर सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने हाल ही में अपनी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान नेल्सन मंडेला के अस्पताल के बाहर दीवार पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए एक सद्भावना पत्र लगाया है.