इन दिनों आमिर खान के चहेते भांजे अपनी आने वाली फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में पहली बार मूंछों वाले गैंगस्टर का रोल निभा रहे इमरान खान ने कहा कि उन्हें फिल्म के निर्देशक मिलन लुथारिया के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा है.
वहीं इमरान के एक बड़ी बात भी बतायी कि फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन में उन्होंने सिने अभिनेता जैकी श्राफ और अनिल कपूर के लुक को कॉपी किया है तो वहीं सुपर स्टार ऋषि कपूर के हिट नंबर पर ठुमके भी लगाये हैं. फिल्म के लिए अपने लुक पर खासी मेहनत करने वाले अभिनेता इमरान ने कहा कि आप जब एक पीरयड मूवी में काम करते हैं तो आपकी पूरी जिम्मेदारी होती है कि आप अपने करेक्टर को पूरी तरह से रियल बनाये इसलिए मैंने अपने लुक को रीयल बनाने के लिए अनिल कपूर और जैकी जी की स्टाइल को कॉपी किया है. जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे,ऐसा मुझे लगता है.