सीरियल किसर के टैग से परेशान नहीं इमरान
बॉलीवुड के सीरियल किसर उर्फ इमरान हाशमी खुद को सीरियल किसर और किसिंग किंग के टैग से फेमस होने की वजह से परेशान नहीं होते हैं. इमरान हाशमी ने कहा कि मैंने अपनी प्राइवेट और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग रखी है. मेरी पत्नी परवीन मेरा बहुत सपोर्ट करती है. हैटस ऑफ टु हर जिन्होंने ये जानते […]
बॉलीवुड के सीरियल किसर उर्फ इमरान हाशमी खुद को सीरियल किसर और किसिंग किंग के टैग से फेमस होने की वजह से परेशान नहीं होते हैं. इमरान हाशमी ने कहा कि मैंने अपनी प्राइवेट और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग रखी है. मेरी पत्नी परवीन मेरा बहुत सपोर्ट करती है.
हैटस ऑफ टु हर जिन्होंने ये जानते हुए कि मेरी इमेज सीरियल किसर के टैग वाली है उन्होंने मुझसे शादी की, ये आसान नहीं है. इस तरह के टैग से मैं परेशान नहीं होता हूं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड में इमरान हाशमी ने ‘मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अकसर’, ‘मर्डर 2’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी छवि किसिंग किंग और सीरियल किसर के रूप में बनाई है और लोग उन्हें इस टैग से संबोधित करते हैं.