मतदाताओं को जगाने घर-घर पहुंचा प्रशासन
05 बोक 11 – मतदाताओं से बात करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारीसंवाददाता,बोकारोबोकारो के डीडीसी के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशासन का दल शहर के विभिन्न सेक्टरों में घूम-घूम कर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. डीडीसी डॉ संजय कुमार, चास के सीओ, डीपीआरओ, स्वीप कोषांग के अधिकारी सेक्टर इलाके में लोगों के […]
05 बोक 11 – मतदाताओं से बात करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारीसंवाददाता,बोकारोबोकारो के डीडीसी के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशासन का दल शहर के विभिन्न सेक्टरों में घूम-घूम कर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. डीडीसी डॉ संजय कुमार, चास के सीओ, डीपीआरओ, स्वीप कोषांग के अधिकारी सेक्टर इलाके में लोगों के घर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की. डीडीसी ने कहा : पहली बार जिला स्तर पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है. लोगों पर अधिकारियों के उनके पास जाने का प्रभाव पड़ रहा है. बताते चले कि लोस चुनाव में बोकारो के शहरी इलाके में मात्र 42 प्रतिशत मतदान हुआ था.मतदाता परची की हुई जांच : डीडीसी ने मतदाताओं से बातचीत के क्रम में मतदाता परची मिलने के संबंध में जानकारी ली. कुछ ही इलाकों में मतदाता परची बंटी है. टीम बीएसएनएल के आवासीय परिसर में पहुंची. वहां पता चला कि बीएलओ ने एक भी परची नहीं बांटी है. मौके पर ही डीडीसी डॉ संजय कुमार ने चास सीओ को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.