ओडि़शा के पूर्व मंत्री ने राजेंद्र के लिए मांगा वोट

बेरमो फोटो जेपीजी 5-5 जनसंपर्क अभियान चलातेगांधीनगर. ओडि़शा के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व जेबीसीसीआइ सदस्य बल्लभ पाणीग्रही ने शुक्रवार को बेरमो विस से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. पाणीग्रही ने चार नंबर तांती धौड़ा, तीन नंबर, सुभाष नगर, रामनगर का दौरा कर लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 5-5 जनसंपर्क अभियान चलातेगांधीनगर. ओडि़शा के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व जेबीसीसीआइ सदस्य बल्लभ पाणीग्रही ने शुक्रवार को बेरमो विस से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. पाणीग्रही ने चार नंबर तांती धौड़ा, तीन नंबर, सुभाष नगर, रामनगर का दौरा कर लोगों से विकास पुरुष राजेंद्र सिंह को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि मजदूरों व सभी वर्ग के समर्थन से राजेंद्र सिंह पुन: रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. आज कोयला उद्योग निजीकरण की ओर जा रहा है. इसके खिलाफ कोयला मजदूरों को एकजुट होना होगा. उनके साथ दौरा में राकोमसं के वरीय नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा, भास्कर सिंह, शिव नारायण गोप, सुरेश कुमार, ब्रजेश राज, एमपी जैैना, कैलाश नायक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version