बेरमो की स्थिति पहले से बदतर हुई : सिंह

बेरमो फोटो जेपीजी 5-6 पत्रकारों से बातचीत करते विधायक रामाधार सिंहगांधीनगर. औरंगाबाद के भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने शुक्रवार को बाटुल के पक्ष में बेरमो में कई जगह जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. विकास व स्थिर सरकार के लिए बाटुल को जिताने की अपील की. गांधीनगर हिल टॉप कॉलोनी में आजसू नेता अजय सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 5-6 पत्रकारों से बातचीत करते विधायक रामाधार सिंहगांधीनगर. औरंगाबाद के भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने शुक्रवार को बाटुल के पक्ष में बेरमो में कई जगह जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. विकास व स्थिर सरकार के लिए बाटुल को जिताने की अपील की. गांधीनगर हिल टॉप कॉलोनी में आजसू नेता अजय सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा : आज देश का युवा भाजपा के साथ है. गंठबंधन की सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. संपूर्ण विकास के लिए स्थायी सरकार जरूरी है. बेरमो की स्थिति पहले से बदतर हुई है. चार-चार पावर प्लांट के बावजूद लोग अंधेरे में रहते हैं. इस बार बेरमो की जनता किसी बहकावे में नहीं आयेगी. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनय कुमार सिंह, विनोद महतो, टीनू सिंह, आजसू के अजय सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version