वोट का निशान दिखायें और छूट पायें

06 बोक – संवाददाता, बोकारोमतदाताओं को मतदान का निशान दिखाने पर रेस्तरां, होटल मिठाई दुकान, सिनेमा हॉल में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. शनिवार को डीसी ने छूट के संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा की. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

06 बोक – संवाददाता, बोकारोमतदाताओं को मतदान का निशान दिखाने पर रेस्तरां, होटल मिठाई दुकान, सिनेमा हॉल में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. शनिवार को डीसी ने छूट के संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा की. रविवार से संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान में छूट के बारे में पोस्टर आदि लगा दिया जायेगा. दो दिन मिलेगी छूट : मतदाता मतदान के दिन 14 दिसंबर व उसके एक दिन बाद यानी 15 दिसंबर को ही इस छूट का लाभ ले सकते हैं. उन्हें संबंधित स्थान पर मतदान करने के बाद अंगुली पर लगे मतदान के निशान को दिखाना होगा. वहीं सिनेमा हाल में 15 दिसंबर को छूट मिलेगी.इन जगहों पर मिलेगी छूट : मानसरोवर, हील टॉप, जिंजर, शान-ए-पंजाब, हाई हंगरी, ब्लू डायमंड, हंस रिजेंसी, मैक रॉनाल्ड, कोजी, नटखट, जितेंद्र सिनेमा हॉल, पाली प्लाजा, कृष्णा नर्सिंग होम, नवजीवन अस्पताल, सिटी हॉस्पिटल, निशा मेडिकल, मंजू मेडिकल में विशेष छूट मिलेगी. वहीं कपड़ा, रेडिमेड व दुकान में छूट देने वालों में मयूर ड्रेसेज, मैडम जी, गेम प्लानेट, बाटा, फोटो मी, रोशनी गारमेंट, सोनिया गारमेंट, मेम साहब, जय तुलसी, न्यू मिलन ड्रेसेज व जय महारानी शामिल है.कोटबोकारो के शहरी मतदाताओं को जागरूक करना प्रशासन का लक्ष्य है. विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से वोटर टर्न अप बढ़ाने की कवायद की जा रही है. स्वीप के तहत मतदान करने वालों को छूट दी जायेगी. वहीं जिला प्रशासन 12 दिसंबर को संकल्प का आयोजन कर रहा है. संकल्प में चार हजार दिये जलाये जायेंगे.उमाशंकर सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

Next Article

Exit mobile version