इम्प्लाइज फेडरेशन ने किया बाबा साहेब को याद
06 बोक 45 – बाबा अंबेडकर को याद करते एससी-एसटी इम्पलॉयीज फेडरेशन के सदस्य व अतिथिबोकारो. सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने शनिवार क ो सेक्टर-4 स्थित आंबेडकर साहेब की प्रतिमा के पास उनकी पुण्यतिथि मनायी. फेडरेशन ने प्रभात फेरी निकाल कर शहर के विभिन्न जगहों पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की […]
06 बोक 45 – बाबा अंबेडकर को याद करते एससी-एसटी इम्पलॉयीज फेडरेशन के सदस्य व अतिथिबोकारो. सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने शनिवार क ो सेक्टर-4 स्थित आंबेडकर साहेब की प्रतिमा के पास उनकी पुण्यतिथि मनायी. फेडरेशन ने प्रभात फेरी निकाल कर शहर के विभिन्न जगहों पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद ने व संचालन कल्याण मांझी ने किया. विशिष्ट अतिथि सितांशु प्रसाद (अधिशासी निदेशक कार्मिक व प्रशासन ) थे. मौके पर अजय कुमार, बीके ठाकुर, पी माला हेंब्रम, एस कौल, एस दास, जयनाथ कुमार, सरोज कुमार, नरेश लाल रजक, लालू प्रसाद, भीष्म बैठा, अमन कुमार आदि मौजूद थे. इधर, सेक्टर-4 स्थित भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा ने भी आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रवादी आंबेडकर महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अनिल कुमार सिंह ने किया. कहा : बाबा साहब आंबेडकर के संविधान का निर्माण ही नहीं किया, बल्कि देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. मौके पर रोहित लाल सिंह, डॉ जया जैन, सुधांशू भूषण, डॉ राजीव रंजन, केके मुन्ना, धर्मवीर, सुमन ने भी श्रद्धांजलि दी.