माओवादियों ने चिपकाये पोस्टर, दहशत

बेरमो फोटो जेपीजी 6-11 साटा गया पोस्टर गांधीनगर/नावाडीह. भाकपा माओवादियों द्वारा शुक्रवार की रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी काली मंदिर, निर्माणाधीन सीआइएसएफ भवन, बोकारो कोलियरी सिविल ऑफिस तथा नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट के हरलाडीह, नारायणपुर, पेक, बरई, पलामू के मुख्य चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपकाने से लोगों में दहशत है. पोस्टर में ऑपरेशन ग्रीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 6-11 साटा गया पोस्टर गांधीनगर/नावाडीह. भाकपा माओवादियों द्वारा शुक्रवार की रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी काली मंदिर, निर्माणाधीन सीआइएसएफ भवन, बोकारो कोलियरी सिविल ऑफिस तथा नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट के हरलाडीह, नारायणपुर, पेक, बरई, पलामू के मुख्य चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपकाने से लोगों में दहशत है. पोस्टर में ऑपरेशन ग्रीन हंट को मुंहतोड़ जवाब दें, गांव-गांव, इलाके-इलाके में जन सरकार स्थापित करें, अपना राज अपने चलायें, चुनाव का बहिष्कार करें, जन सत्ता का निर्माण करें आदि लिखे गये हैं. पोस्टरिंग की सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस ने सुबह पहुंच कर सभी पोस्टर को उखाड़ दिया. गांधीनगर क्षेत्र में जहां पोस्टर चिपकाये गये हैं, वहां से सौ मीटर की दूरी स्थित कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर कलस्टर बनाया गया है, जहां सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version