सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की रोमांचक जीत
बोकारो. बोकारो क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा संचालित टी-20 मैच में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने राजवंश क्लब को दो विकेट से पराजित किया. राजवंश क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने आठ विकेट खो कर जीत हासिल किया. सर्वाधिक विकेट कप्तान भोला […]
बोकारो. बोकारो क्रिकेट ऐसोसिएशन द्वारा संचालित टी-20 मैच में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने राजवंश क्लब को दो विकेट से पराजित किया. राजवंश क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने आठ विकेट खो कर जीत हासिल किया. सर्वाधिक विकेट कप्तान भोला कुमार ने छह रन देकर तीन विकेट लिया. इस जीत के लिए विद्यालय के प्राचार्य बी पात्रा ने टीम के कप्तान सह कोच भोला कुमार व टीम के सभी खिलाडि़यों को बधाई दिया.