24 मई को रिलीज होगी इश्क इन पेरिस
प्रीती जिंटा की लंबे अरसे से बनी फिल्म इश्क इन पेरिस अब 24 मई को रिलीज की जाएगी. प्रीती इस फिल्म से फिल्मों में वापस करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री प्रीति जिंटा के दिन बहुरने वाले हैं तभी तो मैडम की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ अब जोर-शोर से रिलीज होने जा रही है. पहले […]
प्रीती जिंटा की लंबे अरसे से बनी फिल्म इश्क इन पेरिस अब 24 मई को रिलीज की जाएगी. प्रीती इस फिल्म से फिल्मों में वापस करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री प्रीति जिंटा के दिन बहुरने वाले हैं तभी तो मैडम की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ अब जोर-शोर से रिलीज होने जा रही है.
पहले कहा जा रहा था कि फिल्म को कोई खरीद नहीं रहा था इसलिए फिल्म की रिलीज अटक गयी थी लेकिन प्रीति ने सारी बातों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज को हमने इसलिए रोका था क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर प्रेम राज सोनी बीते दिनों कैंसर के कारण खासा परेशान थे इसलिए हमने फिल्म की रिलीज टाल दी थी.
मालूम हो कि इश्क इन पेरिस’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें प्रीति के साथ न्यूकमर रेहान मलिक हैं जिनको भी इस फिल्म से खासी उम्मीद है. प्रीति के इस फिल्म में सलमान खान ने एक आयटम नंबर भी किया है, चूंकि इस समय सलमान का सितारा बुलंदी पर है. एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद सलमान इस समय सबके दिलो-दिमाग पर छाये हुए हैं. इसलिए हर किसी को लगता है कि वो भी अपने दिन सलमान का साथ काम करके बदल सकता है.
और शायद इसी मंशा से प्रीति ने भी सलमान का साथ मांगा है. इस समय प्रीति दोबारा अपने पांव बॉलीवुड में जमाना चाहती हैं. आईपीएल और नेसवाडिया के चक्कर में प्रीति का करियर एकदम ढलान पर आ गया है. अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि डिंपल गर्ल प्रीति के पास इस समय एक भी फिल्म नहीं है. इसलिए वो खुद प्रोडक्शन में उतर गयीं है.
खबर यह भी है कि फिल्म के प्रमोशन में भी प्रीति का साथ देने सलमान पहुंचेंगे. देखते हैं प्रीति के लिए सलमान कितने लकी साबित होते हैं.