भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
चंद्रपुरा. भाजपा नेता व चंद्रपुरा प्रमुख अनिल कुमार महतो ने रविवार को डुमरी से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में तरंगा, तारानारी, तेलो का दौरा कर ग्रामीणों से वोट मांगा. श्री महतो ने कहा कि डुमरी में भाजपा की लहर है. लालचंद की जीत तय है.
चंद्रपुरा. भाजपा नेता व चंद्रपुरा प्रमुख अनिल कुमार महतो ने रविवार को डुमरी से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में तरंगा, तारानारी, तेलो का दौरा कर ग्रामीणों से वोट मांगा. श्री महतो ने कहा कि डुमरी में भाजपा की लहर है. लालचंद की जीत तय है.