विकास के लिए कांग्रेस का साथ जरूरी : मंजूर
07 बोक 29, 30 – संबोधित करते मंजूर अंसारी व उपस्थित यूनियन कार्यकर्ता संवाददाता, बोकारोबोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी ने बोकारो विस के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा रविवार को किया. विभिन्न जगहों पर आम लोगों को संबोधित किया. कहा : बोकारो विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश का विकास जरूरी है. कांग्रेस के […]
07 बोक 29, 30 – संबोधित करते मंजूर अंसारी व उपस्थित यूनियन कार्यकर्ता संवाददाता, बोकारोबोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी ने बोकारो विस के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा रविवार को किया. विभिन्न जगहों पर आम लोगों को संबोधित किया. कहा : बोकारो विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश का विकास जरूरी है. कांग्रेस के शासन काल में आम आदमियों को राहत मिली है और मिलती रहेगी. विकास के लिए कांग्रेस का साथ जरूरी है. बोकारो की जनता को अंधेरे में रख कर कार्य किया जाता रहा है. अब तक उच्च शिक्षा, बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध नहीं हुआ है. श्री अंसारी ने कहा : आम जनता के मूलभूत सुविधाओं का भी कभी ख्याल नहीं रखा गया है. मैंने आपकी समस्याओं को गंभीरता से समझा है और उसे समाप्त करने की ठान ली है. आपका साथ मिला, तो निश्चित रूप से इन समस्याओं से निजात मिलेगा. झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई. अध्यक्षता यूनियन महामंत्री डीसी गोहाई ने की. कहा : भाजपा की केंद्रीय सरकार लगातार निजीकरण की ओर बढ़ रही है. सरकारी संस्थान को निजी बनाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसे केवल और केवल कांग्रेस की सरकार ही बचा सकती है. श्री गोहाई ने हाथ छाप पर मतदान करने की अपील की.