दलित परिवार ने मनायी आंबेडकर की पुण्यतिथि

बेरमो फोटो जेपीजी 7-15 समारोह मंे उपस्थित लोगगांधीनगर. झारखंड प्रदेश दलित परिवार की ओर से फ्राइडे बाजार डबल स्टोरी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. समारोह की अध्यक्षता राजाराम डोम ने की. दशरथ राम घासी ने कहा कि बाबा साहब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 7-15 समारोह मंे उपस्थित लोगगांधीनगर. झारखंड प्रदेश दलित परिवार की ओर से फ्राइडे बाजार डबल स्टोरी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. समारोह की अध्यक्षता राजाराम डोम ने की. दशरथ राम घासी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बना कर सभी मजहब के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया. मौके पर दलित समाज के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया. समारोह को श्रमिक नेता सुजीत कुमार घोष, टीनू सिंह, बुच्चू सिंह, अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया. सफल बनाने में दाताराम, त्रिवेणी, मनोज पासवान, राजेंद्र हरि, विश्वनाथ, श्याम नारायण सतनामी, मदन सतनामी, प्रमोद घांसी, वासुदेव घांसी, संतोष रविदास, मनोज उरांव, राजू नायक, जितेंद्र घांसी, अरविंद तांती, सुनील कुमार शर्मा, मुन्ना घासी, राजेश तुरी, महावीर रजवार की अहम भूमिका रही. संचालन डॉ अजय कुमार ने किया. प्रसिद्ध गायक अनूप नायक, सुधा कुमारी, बरखा व रंजना ने देश भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version