बॉलीवुड की नई सुंदरी
अब तक भले ही बॉलीवुड में पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम ही शाही परिवार से आने के लिए सुना जाता रहा हो लेकिन सच तो यह है कि इसमें एक नाम और जुड़ गया है. यह नाम नेहा हिंगे का है. साल 2010 में मिस इंडिया […]
अब तक भले ही बॉलीवुड में पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम ही शाही परिवार से आने के लिए सुना जाता रहा हो लेकिन सच तो यह है कि इसमें एक नाम और जुड़ गया है. यह नाम नेहा हिंगे का है.
साल 2010 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जॉय राजन की फिल्म ‘लव यू सोनियो’ से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली नेहा हिंगे रॉयल फैमिली ‘देवास’ से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि एक सच यह भी है कि देवास की राजकुमारी नेहा यह बात बहुत कम लोगों से शेयर करना पसंद करती हैं.
सूत्रों की मानें तो नेहा अपनी काबिलियत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपनी जड़ें जमाना चाहती हैं न कि अपनी शाही पृष्ठभूमि के बल पर. यह तो अच्छी बात है कि वे अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं.