मतदाता जागरूकता को लेकर खेलकूद का आयोजन

बेरमो फोटो जेपीजी 7-13 विजेता टीम को पुरस्कृत करतेबेरमो. मतदाता जागरूकता को लेकर बेरमो प्रखंड की जारंगडीह उतरी पंचायत स्थित चर्च मैदान में फुटबॉल व क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच में जारंगडीह उतरी व दक्षिणी पंचायत की कई टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच उतरी व दक्षिणी पंचायत के बीच खेला गया. अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 7-13 विजेता टीम को पुरस्कृत करतेबेरमो. मतदाता जागरूकता को लेकर बेरमो प्रखंड की जारंगडीह उतरी पंचायत स्थित चर्च मैदान में फुटबॉल व क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच में जारंगडीह उतरी व दक्षिणी पंचायत की कई टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच उतरी व दक्षिणी पंचायत के बीच खेला गया. अंतिम समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. बाद में टाइब्रेकर में दक्षिणी पंचायत की टीम दो गोल से विजयी रही. क्रिकेट मैच में जारंगडीह दक्षिणी पंचायत ने सात विकेट से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भीमा सिंह को मिला. मुख्य अतिथि बेरमो बीडीओ कृतिबाला लकड़ा व सीओ किरण सोरेंग ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. बीडीओ ने कहा कि मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मैच का आयोजन किया गया. मौके पर रोजगार सेवक मनोज कुमार झा, पंचायत सेवक लक्षमण यादव, धनंजय त्रिवेदी, ललित रजक, मो नौशाद, मो साबिर, मो ताहिर, कुटी रंजन, केशव, सुभाष गुप्ता मौजूद थे. रेफरी में महेंद्र राम, वेकेंटश तथा उद्घोषक वीरेंद्र चौहान थे.

Next Article

Exit mobile version