भाजपा ने किया जनसंपर्क

गांधीनगर. बेरमो विस के भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल ने रविवार को जरीडीह बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ मुन्ना भगत, अरशद आरफीन, कमल पनसेरी, निक्कू पनसेरी, उमेश पंडित, समुंदर प्रसाद, संजय साव, भूषण कुमार, प्रवीण सोनी आदि उपस्थित थे.पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने आजसू नेताओं के साथ बरवाबेडा, कुरपनिया, मुरतघोटिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

गांधीनगर. बेरमो विस के भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटूल ने रविवार को जरीडीह बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ मुन्ना भगत, अरशद आरफीन, कमल पनसेरी, निक्कू पनसेरी, उमेश पंडित, समुंदर प्रसाद, संजय साव, भूषण कुमार, प्रवीण सोनी आदि उपस्थित थे.पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने आजसू नेताओं के साथ बरवाबेडा, कुरपनिया, मुरतघोटिया, गांधीनगर, बेरमो में भाजपा प्रत्याशी बाटूल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर आजसू नेता बुचू सिंह, इदरिश, एनुस, जहीर, बलाल, इजहार, छोटू, साजीद, अनिल सेन, गुलाबचंद, सन्नी आदि उपस्थित थे.——भाकपा ने चलाया जनसंपर्क बेरमो विस के भाकपा प्रत्याशी चंद्रशेखर झा के समर्थन में जरीडीह बाजार, गांधीनगर, संडेबाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर सुजीत कुमार घोष, जितेंद्र दुबे, रामचंद्र मांझी, भीम महतो, बंधु गोस्वामी, प्रदुमन्न सोनी, नीतेश घासी, पीपी मुखर्जी, कल्याण पटेल, भगत राम, श्यामनारायण सतनामी, मंसस रामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version