अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया की उनके 75 वें जन्मदिन पर प्रशंसा की है. चौरसिया ने बीते सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया है, अपार यश, महानता और प्रतिभा के धनी बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का एक जुलाई को जन्मदिन.
वह करीबी दोस्त हैं और मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने हमें ‘सिलसिला’ का संगीत दिया था. उन्होंने कहा है, हर सुनने वाला कहता है कि हरिजी का वांसुरी वादन..शिवजी का संतूर.एक चमत्कार पैदा कर देता है.. बच्चन ने कहा है कि संतूर की उत्पति कश्मीर में हुई और इसे सुनते हुए उस क्षेत्र के खूबसूरत नजारे जैसे नजरों के सामने आ जाते हैं. ‘सिलसिला’ का दिवंगत फिल्मकार यश चोपडा ने निर्देशन किया था और कश्मीर में भी इसकी शूटिंग हुई थी.