काम का दाम मुझे आशीर्वाद के रूप में दें : उमाकंात
08 बोक 31 – जनसंपर्क करते चंदनकियारी विस प्रत्याशी उमाकांत रजक चंदनकियारी. चंदनकियारी में पिछले पांच सालों में कई विकास कार्य कर क्षेत्र की सेवा की. आज समय आ गया है, उसका मूल्य चुकाने का़ आप मुझे मूल्य के रूप में अपना एक बहुमूल्य मत देकर एक बार फिर से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व […]
08 बोक 31 – जनसंपर्क करते चंदनकियारी विस प्रत्याशी उमाकांत रजक चंदनकियारी. चंदनकियारी में पिछले पांच सालों में कई विकास कार्य कर क्षेत्र की सेवा की. आज समय आ गया है, उसका मूल्य चुकाने का़ आप मुझे मूल्य के रूप में अपना एक बहुमूल्य मत देकर एक बार फिर से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दें. उक्त बातें चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने प्रख्ंाड के उदलबनी गांव में कही़ इस दौरान असानबनी, मोदीडीह, साबड़ा, चंद्रा, रंगाटांड़, मुर्राबाद, करमटांड़, केंदटांड़, महुलबनी, विंदावनपुर आदि गांवों का दौराकर केला छाप पर वोट करने की अपील की़ मौके पर तपन सिंह चौधरी, महाराज शर्मा, रामप्रसाद माहथा, भोलू टाईगर, नेपाल गोस्वामी, दिलीप बाउरी, नरेश रजवर, ग्यास अंसारी, मनोज माहथा आदि मौजूद थे.