08 बोक 36, 37 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित इस्पातकर्मीबोकारो. बीएसएल के एचआरडी सेंटर में सोमवार को एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि इएमडी महाप्रबंधक केआर मजुमदार थे. कार्यक्रम में दिसंबर 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी विषयों पर जानकारी दी गयी. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) मीनम मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत किया. उपस्थित लोगों को कार्यक्रम से अवगत कराया गया. वरीय चिकित्सक डॉ साकेत मिश्रा व योग विशेषज्ञ डॉ विनय योग ने इस्पातकर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया़ सहायक महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) एस कुमार ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेश भगत व विपणन अधिकारी निशा कुमारी ने कर्मियों को मिलने वाली धनराशि के समुचित प्रबंधन व निवेश की जानकारी दी़ बीएसएल के उप प्रबंधक (कार्मिक) यूएस रूद्रा ने अंतिम निबटारा गतिविधियों के बारे में बताया.संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.
बीएसएल : एक नए सफर की शुरुआत
08 बोक 36, 37 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित इस्पातकर्मीबोकारो. बीएसएल के एचआरडी सेंटर में सोमवार को एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि इएमडी महाप्रबंधक केआर मजुमदार थे. कार्यक्रम में दिसंबर 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी विषयों पर जानकारी दी गयी. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) मीनम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है