विस्थापित आंदोलन के जनक थे शिवराम : धनी राम

08 बोक 29 – ललपनिया मे पुण्य तिथि में शामिल लोग संवाददाता, गोमियाललपनिया में बीर संताल शिवराम मांझी की 22 सवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि झामुमो के वरीय नेता धनी राम मांझी सहित कई लोगों ने स्व मांझी की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समारोह के मुख्य अतिथि श्री मांझी ने शिव राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

08 बोक 29 – ललपनिया मे पुण्य तिथि में शामिल लोग संवाददाता, गोमियाललपनिया में बीर संताल शिवराम मांझी की 22 सवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि झामुमो के वरीय नेता धनी राम मांझी सहित कई लोगों ने स्व मांझी की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समारोह के मुख्य अतिथि श्री मांझी ने शिव राम मांझी को विस्थपित आंदोलन का जनक कहा. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए विस्थापित आंदोलन को तेज किया. कोदवाटांड़ पंचायत की मुखिया हेमलता किस्कू, शिक्षाविद रामजी तिवारी, झामुमो के वरीय नेता आरडी साहू ने शिवराम मांझी को ललपनिया क्षेत्र समेत गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के विस्थापित आंदोलन से जुड़ा बताया. संचालन दिलीप मरांडी ने किया. मौके पर पर टीटीपीएस, सरना महाविद्यालय के प्राचार्य रामजी तिवारी, मुखिया हेमलता किस्कू, आरडी साहू, मितोन सोरेन, बीरबल मांझी, बाबूचंद बास्के, गुरुलाल मांझी, शुशी हेंब्रम, नागेश्वर साव, राजेश साव,कार्तिक बास्के, मनोज बास्के, सोहन बास्के, बाबुचंद हंसदा,लुदू मांझी सहित दर्जनाधिक लोग थे. धन्यवाद ज्ञापन मितोन सोरेन की

Next Article

Exit mobile version