महिलाओं ने जगरनाथ के समर्थन में निकाली रैली
बेरमो फोटो जेपीजी 8-10 रैली में शामिल विधायक व महिलाएं नावाडीह. डुमरी विस के झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के समर्थन में महिलाओं ने सोमवार को जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व पिंकी देवी कर रही थी. जुलूस में शामिल महिलाएं नावाडीह के कई स्थानों का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय तक पहंुचीं. मौके पर प्रत्याशी जगरनाथ […]
बेरमो फोटो जेपीजी 8-10 रैली में शामिल विधायक व महिलाएं नावाडीह. डुमरी विस के झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के समर्थन में महिलाओं ने सोमवार को जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व पिंकी देवी कर रही थी. जुलूस में शामिल महिलाएं नावाडीह के कई स्थानों का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय तक पहंुचीं. मौके पर प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो विकास विरोधी हैं. ऊर्जा मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण नहीं करवाया. ऊपरघाट के अधिकांश गांवों में मैंने बिजली पहंुचायी है. कहा : यहां विकास के नाम पर ही लोग वोट देंगे. मौके पर झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, जयनारायण महतो, शांति देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, बबीता देवी, मीना देवी, संजू देवी, प्रभा देवी, लालू देवी, भिखिया देवी समेत अन्य उपस्थित थे.