चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 61.31 फीसदी वोट
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के 58 बूथों में कुल 33,250 मतदाताओं ने वोट डाले. बीडीओ मनोज कुमार के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 133 चंद्रपुरा प्रथम मवि, बूथ संख्या 124 तुरियो, बूथ संख्या 176 दुगदा सरहुल पूजा स्थल एवं दुगदा नयी पहाड़ी बस्ती 174 (अ) में इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. सूचना मिलने पर […]
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के 58 बूथों में कुल 33,250 मतदाताओं ने वोट डाले. बीडीओ मनोज कुमार के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 133 चंद्रपुरा प्रथम मवि, बूथ संख्या 124 तुरियो, बूथ संख्या 176 दुगदा सरहुल पूजा स्थल एवं दुगदा नयी पहाड़ी बस्ती 174 (अ) में इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. सूचना मिलने पर तत्काल इवीएम को दुरुस्त कराया गया. बूथ संख्या 133 की इवीएम मशीन को बदला गया. चंद्रपुरा के ग्रामीण इलाकों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा. सुबह में ठंड के बावजूद बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी गयी. चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 61.31 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड में सबसे अधिक मवि दुगदा बूथ संख्या 168 में 1056 वोटरों ने वोट डाले. वहीं सबसे कम दुगदा नयी पहाड़ी बूथ संख्या 177 (अ) में 294 मतदाताओं ने वोट डाले. तारमी व तुरिया की सात बूथों में 60 फीसदी मतदान भंडारीदह. तारमी व तुरियो पंचायत की सात बूथों में 60 फीसदी से अधिक मतदान हुए. उत्क्रमित मवि चिरुडीह बूथ संख्या 125 में 642, डीएवी भंडारीदह के 128 में 511, बूथ संख्या 129 में 438, उमवि तारमी 127 में 732, उमवि तुरियो 124 में 576, लाल बहादुर शास्त्री प्रावि तुरियो धौड़ा में 385, उमवि राजाबेड़ा में 617, प्रावि कल्याणी के 122 में 237 वोट पड़े.