वोट कराने कलस्टर से 14 किमी दूर पैदल पहुंचे मतदान कर्मी
फुसरो. बेरमो विस के झुंझको ऊपरटोला बूथ संख्या 219 के मतदान कर्मियों ने बताया कि उनका कलस्टर यहां से 14 किलोमीटर दूर तेनुघाट में बनाया गया था. गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसके कारण कलस्टर से उन्हें 14 किलोमीटर पैदल सफर कर बूथ आना पड़ा. यहां बूथ पर पेयजल की व्यवस्था भी […]
फुसरो. बेरमो विस के झुंझको ऊपरटोला बूथ संख्या 219 के मतदान कर्मियों ने बताया कि उनका कलस्टर यहां से 14 किलोमीटर दूर तेनुघाट में बनाया गया था. गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसके कारण कलस्टर से उन्हें 14 किलोमीटर पैदल सफर कर बूथ आना पड़ा. यहां बूथ पर पेयजल की व्यवस्था भी नहीं थी. रोशनी नहीं रहने अंधेरा था. मतदान कराने में दिक्कत हुई. व्यवस्था पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए था.मवि ढोरी बूथ पर 76 फीसदी वोट फुसरो. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मवि ढोरी मतदान केंद्र संख्या 112 में 76 फीसदी वोट पड़े. वहीं 113 में 70 फीसदी, 114 में 64 फीसदी वोट पड़े. यहां बोगस मतदान होने की खबर फैली थी. हालांकि प्रशासन ने जांच कराने पर इसे अफवाह बताया. ढोरी बस्ती बूथ संख्या 89, 90 में 76 फीसदी, बूथ संख्या 92 में 62 फीसदी मतदान हुआ.