कंट्रोल रूम में सक्रिय रहे अधिकारी

बेरमो फोटो जेपीजी 9-15 चुनाव संबंधी जानकारी लेते अधिकारी. बेरमो. बेरमो व गोमिया विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो अनुमंडल कार्यालय (तेनुघाट) में बनाये गये कंट्रोल रूम में कार्यपालक दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा एवं टुडू दिलीप को प्रतिनियुक्त किया गया. मतदान को लेकर दिन भर अधिकारी सक्रिय रहे. सूचनाओं को संकलित करने एवं चुनावी प्रक्रिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 9-15 चुनाव संबंधी जानकारी लेते अधिकारी. बेरमो. बेरमो व गोमिया विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो अनुमंडल कार्यालय (तेनुघाट) में बनाये गये कंट्रोल रूम में कार्यपालक दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा एवं टुडू दिलीप को प्रतिनियुक्त किया गया. मतदान को लेकर दिन भर अधिकारी सक्रिय रहे. सूचनाओं को संकलित करने एवं चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी करते रहे. कर्मचारी भी मुस्तैद रहे. कंट्रोल रूम में सुशील कुमार सिन्हा, कुंदन एक्का, रवींद्र कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सिन्हा, योगेंद्र करमाली, गिरजानंद पाण्डेय, भीम पासवान, देवराज पासवान, महेश राम, रंजीत कुमार, महेश्वर मांझी, शमशाद अली आदि कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version