एसडीएम ने कलस्टर प्रभारियों के साथ की बैठक

बेरमो फोटो जेपीजी 9-19 बैठक करते एसडीएम नावाडीह. डुमरी एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में कलस्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. 14 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. कलस्टर प्रभारी को अपने कलस्टर के अधीन बूथ स्तर तक का भौतिक सर्वेक्षण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 9-19 बैठक करते एसडीएम नावाडीह. डुमरी एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में कलस्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. 14 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. कलस्टर प्रभारी को अपने कलस्टर के अधीन बूथ स्तर तक का भौतिक सर्वेक्षण करने की बात कही. मतदान के दिन सभी बूथों पर अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा घेरे में ले जाने व सकुशल वापस लाने की भी हिदायत दी. मॉडल बूथों पर मतदाओं के लिए पानी, शौचालय व रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इवीएम मशीन में किसी तरह की खराबी आने पर तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने की बात कही. मौके पर बीडीओ इंद्र कुमार, सीओ अनुप कच्छप, सहायक अभियंता आरएन मेहता, जेएसएस वीरेंद्र विश्वकर्मा, भुनेश्वर तुरी, ब्रजकिशोर महतो, विद्या सागर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version