सूनी रहीं सड़कें, नहीं चले वाहन
बेरमो. मतदान को लेकर बेरमो की सड़कें मंगलवार को सूनी रहीं. बाजार में दुकानें बंद रही. फुसरो बस स्टैंड में इक्के-दुक्के वाहन ही दिखे. यात्री वाहनों की कमी के कारण परेशान दिखे. स्टैंड में केवल ऑटो दिखे. राजनीतिक दलों द्वारा वोटरो को घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए ऑटो व निजी गाडि़यों को […]
बेरमो. मतदान को लेकर बेरमो की सड़कें मंगलवार को सूनी रहीं. बाजार में दुकानें बंद रही. फुसरो बस स्टैंड में इक्के-दुक्के वाहन ही दिखे. यात्री वाहनों की कमी के कारण परेशान दिखे. स्टैंड में केवल ऑटो दिखे. राजनीतिक दलों द्वारा वोटरो को घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए ऑटो व निजी गाडि़यों को दिन भर बुक किया गया था. औद्योगिक प्रतिष्ठानों में चुनाव को लेकर कर्मियों को अवकाश दिया गया था. —————-…और जब कट गया केबल का प्रसारण मंगलवार को बेरमो विस के फुसरों में मतदान को लेकर गहमा गहमी थी. कुछ लोग टीवी पर धनबाद में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण देखने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय अचानक केबल का प्रसारण कट गया. करीब एक डेढ़ घंटे बाद प्रसारण चालू हुआ. कुछ लोगों का कहना था कि कांग्रेस के दबाव में केबल का प्रसारण काटा गया ताकि लोग मोदी का भाषण को नहीं सुन सके.————–बूथों का भ्रमण करते रहे राजेंद्र सिंहकांग्रेस प्र्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह दिन भर अपने विस क्षेत्र के बूथों का भ्रमण करते रहे. फुसरो, भंडारीदह, चंद्रपुरा, दुगदा, पिछरी, तांतरी, जैनामोड़, चलकरी के बूथों पर गये. कार्यकर्ताओं से मिल कर चुनाव की जानकारी ली. वहीं भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल भी सुबह 11 बजे के बाद से बेरमो प्रखंड के इलाके मंे आये तथा कई क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनाव संबंधी जानकारी लेते रहे.