हंसी तो फंसी के लिए काफी मेहनत कर रही हैं परिणिती

परिणीति चोपड़ा करण जौहर की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के चक्कर में फंस गई हैं. फिल्म के लिए उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ रही है. खबर है कि उन्हें फिल्म के लिए वजन कम करना है जो वो करना नहीं चाहतीं. हालांकि परिणीति वजन कम करने का कुछ और ही कारण बता रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

परिणीति चोपड़ा करण जौहर की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के चक्कर में फंस गई हैं. फिल्म के लिए उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ रही है. खबर है कि उन्हें फिल्म के लिए वजन कम करना है जो वो करना नहीं चाहतीं.

हालांकि परिणीति वजन कम करने का कुछ और ही कारण बता रही है. परिणीति चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि वह विशेष रूप से करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के लिए वजन नहीं घटा रही हैं. नीविया उत्पादों को पेश करने के दौरान परिणीति ने सोमवार को कहा, कि बहुत ज्यादा चर्चा है कि मैं ‘हंसी तो फंसी’ के लिए अपना वजन घटा रही हूं लेकिन यह सच नहीं है. मैं सिर्फ कोशिश करूंगी और उतना ही वजन कम करूंगी जितना कि मैं कर सकती हूं, ताकी मैं उतनी अच्छी दिख सकूं जितना कि मैं अपनी अगली फिल्म में हो सकती हूं.

परिणीति ने कहा, कि मैं हर तरह से ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ के लिए वजन कम करना चाह रही थी, मैं थोड़ी सी गोल-मटोल थी और तब वास्तव में, मैंने ‘इशकजादे’ के लिए वजन कम करना शुरू किया. लेकिन मैं थोड़ा और बेहतर होना चाहती हूं इसलिए मैंने वजन कम करने का फैसला किया. बता दें कि ‘हंसी तो फंसी’ के लिए शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसे अगले साल जनवरी में प्रदर्शित होना है. इसमें परिणीति के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version