राकोमसं ने किया इजरायल का समर्थन
बेरमो फोटो जेपीजी 10-9 अजय कुमार सिंहबेरमो. राकोमसं के सीसीएल रिजनल सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बोकारो विस में झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी को राकोमसं पूरा समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि राकोमसं के सीसीएल अध्यक्ष व इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजरायल अंसारी मजदूरों के सर्वमान्य नेता हैं. कोयला मजदूरों व राकोमसं की ओर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 10-9 अजय कुमार सिंहबेरमो. राकोमसं के सीसीएल रिजनल सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बोकारो विस में झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी को राकोमसं पूरा समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि राकोमसं के सीसीएल अध्यक्ष व इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजरायल अंसारी मजदूरों के सर्वमान्य नेता हैं. कोयला मजदूरों व राकोमसं की ओर से चुनाव में उन्हें आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बोकारो में श्री अंसारी बेहतर स्थिति मंे हैं और उनकी जीत तय है. इससे पूर्व श्री सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बोकारो में कई जगह वोट मांगे. दौरे में उनके साथ राकोमसं नेता आशीष चक्रवर्ती, मंसूर खान, वेदव्यास चौबे, मो फारुख आदि शामिल थे.