कांग्रेस से ही झारखंड का विकास संभव : मंजूर
10 बोक 01 – कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी जनसंपर्क करतेबोकारो. बोकारो विस से कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी ने बुधवार को पश्चिमी क्षेत्र में पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री अंसारी ने मतदाताओं से इवीएम में हाथ छाप पर बटन दबाने की अपील की. कहा : कांग्रेस ने ही विकास किया है और विकास […]
10 बोक 01 – कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी जनसंपर्क करतेबोकारो. बोकारो विस से कांग्रेस प्रत्याशी मंजूर अंसारी ने बुधवार को पश्चिमी क्षेत्र में पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री अंसारी ने मतदाताओं से इवीएम में हाथ छाप पर बटन दबाने की अपील की. कहा : कांग्रेस ने ही विकास किया है और विकास करेगी. बोकारो विस में समस्याओं का अंबार है. बोकारो के विकास में किसी जनप्रतिनिधि ने दिलचस्पी नहीं ली है. मुझे आपने मौका दिया, तो निश्चित रूप से विकास झलकेगा. विस्थापितों की समस्याएं निबटाऊंगा. साथ ही बोकारो में उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी संस्थान भी स्थापित करूंगा. श्री मंजूर ने इसलामपुर, हैसाबातू, अंसार मुहल्ला, मखदुमपुर, भर्रा, गौश नगर, सुल्तान नगर, अंसारी महल्ला, चास, गोडाबाली, सिंग महल्लाह, छतनीटांड़, मंझलाडीह सहित बोकारो इस्पात संयंत्र से निकलने वाले इस्पातकर्मियों से भी मतदान की अपील की. दौरा में सुशील झा, विमल कृष्ण चौबे, लाल मोहन लायक, मुखतार अंसारी, नोमान अंसारी, संगीता तिवारी सहित अन्य शामिल थे.