किसानों को बताये फसल बीमा के लाभ

बोकारो: अम्रपाली क्लब को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिला सहकारिता विभाग व पैक्स की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई. इसमें किसानों को फसल बीमा कराने के लाभ बताये गये. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी, जेडीएम नवार्ड, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीसीओ व पैक्स के अध्यक्षों व प्रबंधकों ने कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

बोकारो: अम्रपाली क्लब को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिला सहकारिता विभाग व पैक्स की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई. इसमें किसानों को फसल बीमा कराने के लाभ बताये गये. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी, जेडीएम नवार्ड, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीसीओ व पैक्स के अध्यक्षों व प्रबंधकों ने कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक में इफको टोकियो (बीमा कंपनी) के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान 2013 में खरीफ फसल बीमा करने के संबंध में सभी पैक्स अध्यक्षों को जानकारी दी गयी. बताया गया धान के फसल बीमा लिए प्रति एकड़ प्रीमियम राशि 267 रुपये व मकई के लिए 238 रुपये देना होगा. बीमा प्रस्ताव पत्र सभी प्रखंड सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है.

मौके पर सरदाहा जयतारा पैक्स के प्रबंधक धीरेंद्र नाथ महतो, रोहर पैक्स के अध्यक्ष विद्यानंद पांडेय, बहादुर पैक्स के अध्यक्ष दिनेश चंद्र राम व चांपी पैक्स के अध्यक्ष रिजवान अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुरारी प्रसाद सिन्हा, डीडीएम नवार्ड के एन दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version