पप्र से सुख, शांति व स्वस्थ जीवन की प्राप्ति : सुशील

बोकारो: परमं शरणं गच्छामि, हसं शरणं गच्छामि, अद्वैतं शरणं गच्छामि, आनंदं शरणं गच्छामि, चरणं शरणं गच्छामि.. मंगलवार को सेक्टर 1सी/181 में पप्र की प्रार्थना सभा हुई. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने उपस्थित लोगों को पी थ्री से लाभ लेने के लिए 11 पवित्र सूत्र बताया. श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र करें, लाभ लें. आपका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

बोकारो: परमं शरणं गच्छामि, हसं शरणं गच्छामि, अद्वैतं शरणं गच्छामि, आनंदं शरणं गच्छामि, चरणं शरणं गच्छामि.. मंगलवार को सेक्टर 1सी/181 में पप्र की प्रार्थना सभा हुई. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने उपस्थित लोगों को पी थ्री से लाभ लेने के लिए 11 पवित्र सूत्र बताया. श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र करें, लाभ लें. आपका अनुभव ही प्रमाण होगा.

आज प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र व परम योग करके अपनी इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. सुशीला सिंह ने कहा : पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है.

इससे जीवन सफल होता है. मानव जीवन की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती है. इसमें खाने-पीने व आचरण संबंधी कोई बंधन नहीं है. वर्तमान में मानव सुख, शांति व स्वस्थ जीवन की कामना के लिए इधर-उधर भटक रहा है, जो पी थ्री से संभव है. मौके पर एनकेपी सिंह, एपी सिंह, एसके नंदी, एसके सरीन, शशि, ओम, सुधा रानी, अंजली, नंदी, आशारानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version