स्थायी सरकार के लिए मतदान जरूरी : संजय

11 बोक 28 – मतदाता जागरूकता अभियान चलाते शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण- हेल्पिंग हैंडस व जीतू महतो मेमोरियल विद्यालय ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियानसंवाददाता, बोकारोहेल्पिंग हैंड्स व जीतू महतो मेमोरियल रेसिडेंसियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका स्कूल से निकल कर चिलकाटांड़, भुईयां द्वारिका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

11 बोक 28 – मतदाता जागरूकता अभियान चलाते शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण- हेल्पिंग हैंडस व जीतू महतो मेमोरियल विद्यालय ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियानसंवाददाता, बोकारोहेल्पिंग हैंड्स व जीतू महतो मेमोरियल रेसिडेंसियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका स्कूल से निकल कर चिलकाटांड़, भुईयां द्वारिका, सियाल गाजरा सहित आधे दर्जन गांवों में गयी. जगह-जगह पर सभा कर ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया गया. शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांवों में पोस्टर लगाये गये. पंफ्लेट बांटे गये. बच्चों ने ‘हर एक मत का हो सम्मान, सबको करना है मतदान’, ‘बहकावे में कभी न आना, सोच समझ कर बटन दबाना..’ सहित अन्य नारे लगाये गये.संस्था के प्रवक्ता संजय सोनी ने ग्रामीणों को संबोधित किया. कहा : स्थायी सरकार के लिए मतदान जरूरी है. आपके एक मत से सरकार बनती है और गिरती है. क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाएं. मौके पर धर्मवीर गुप्ता, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार, आर दुबे, सदन कुमार, त्रिलोचन महतो, मीनू चौबे, अशोक चौधरी, मिथिला कुमारी, एसके पाठक, बीडी, गलता झा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version