गोमिया की जनता का अपार समर्थन मिला : योगेंद्र
12 बोक 26 – झामुमो प्रत्याशी से मिले यूनियन के लोग. गोमिया. झाकोमयू स्वांग कोलियरी शाखा के नरेश मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के आवास पर मिले. श्री मंडल ने योगेंद्र को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलायी. श्री महतो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए […]
12 बोक 26 – झामुमो प्रत्याशी से मिले यूनियन के लोग. गोमिया. झाकोमयू स्वांग कोलियरी शाखा के नरेश मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के आवास पर मिले. श्री मंडल ने योगेंद्र को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलायी. श्री महतो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में गोमिया की जनता का अपार समर्थन मिला. इसे में कभी नहीं भूला सकता. मेरी जीत में कोई संदेह नहीं है. जनता की भावनाओं को कभी ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया. मौके पर दामोदर महतो, किशोर जायसवाल, पिंटू निषाद, फहमीद आलम, आशीष स्वर्णकार, नंदन विश्वकर्मा आदि शामिल थे.