मोतियाविंद मरीजों के बीच फल वितरित
बेरमो फोटो जेपीजी 12-8 फल का वितरण करतेगोविंदपुर. डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों के बीच मधुमिता कुमार, मालती सिंह, विजया तिवारी, गीता तिवारी व अस्पताल की एमएस डॉ बेनी ने फल वितरण किया. इसके बाद मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल से 27 नवंबर से मोतियाबिंद मरीजों के […]
बेरमो फोटो जेपीजी 12-8 फल का वितरण करतेगोविंदपुर. डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों के बीच मधुमिता कुमार, मालती सिंह, विजया तिवारी, गीता तिवारी व अस्पताल की एमएस डॉ बेनी ने फल वितरण किया. इसके बाद मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल से 27 नवंबर से मोतियाबिंद मरीजों के लिए ऑपरेशन शिविर चल रहा है. मरीजों का ऑपरेशन डॉ रामजी द्विवेदी ने किया. अब तक 27 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. मौके पर डॉ बेनी, डॉ संजय, डॉ एसके झा, डॉ नीतीश झा, डॉ केएन मंडल, प्रकाश, मोना रश्मि तिर्की, पिंकी कुमारी, संतोष सरकार आदि उपस्थित थे.