नेशनल रोप स्कीपिंग में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को 12 पदक
12 बोक 41 – प्राचार्य अनिल गुप्ता के साथ रोप स्कीपिंग में सफल विद्यार्थियों की टीमबोकारो. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की टीम ने इंदौर में संपन्न सीबीएसइ नेशनल रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार सफलता हासिल की. स्कूल की टीम ने आठ से 11 दिसंबर तक हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, चार रजत व […]
12 बोक 41 – प्राचार्य अनिल गुप्ता के साथ रोप स्कीपिंग में सफल विद्यार्थियों की टीमबोकारो. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की टीम ने इंदौर में संपन्न सीबीएसइ नेशनल रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार सफलता हासिल की. स्कूल की टीम ने आठ से 11 दिसंबर तक हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, चार रजत व छह कांस्य पदक प्राप्त किये हैं. प्रतियोगिता में देश भर से 70 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की टीम में शाहनवाज खान, सिद्धार्थ, तौफिक, सारन, सुषमा लाहा, मुस्कान कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू शामिल है. टीम के साथ कोच शांति कुमारी व राजीव सिंह मौजूद थे. सफल खिलाडि़यों प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, विजय कुमार ठाकुर, डॉ निलीमा सिन्हा, शोभा द्विवेदी, कावेरी हलधर, निशा झा, अंजू, फणि भूषण ने बधाई दी.