मासस प्रत्याशी ने किया दौरा
नावाडीह. डुमरी विस से मासस प्रत्याशी नावाडीह निवासी महावीर महतो ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल से नावाडीह, सूरही, पोटसो, भवानी, तेलो,तंरगा, ऊपरघाट सहित डुमरी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने लोगों से बदलाव व विकास के लिए मासस को वोट देने की अपील की. कहा, गरीब किसान का बेटा हूं. […]
नावाडीह. डुमरी विस से मासस प्रत्याशी नावाडीह निवासी महावीर महतो ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल से नावाडीह, सूरही, पोटसो, भवानी, तेलो,तंरगा, ऊपरघाट सहित डुमरी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने लोगों से बदलाव व विकास के लिए मासस को वोट देने की अपील की. कहा, गरीब किसान का बेटा हूं. एक बार मौका दें.