लेडी किलर बनेगा डॉन
सांवरिया, बचना ऎ हसीनो, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में अपने रूमानी अदाओं से फैंस से को लुभाने वाले रणबीर कपूर बहुत जल्द रूहपर्ले पर्दे पर डॉन का किरदार निभा सकते है. चर्चा है कि यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय […]
सांवरिया, बचना ऎ हसीनो, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में अपने रूमानी अदाओं से फैंस से को लुभाने वाले रणबीर कपूर बहुत जल्द रूहपर्ले पर्दे पर डॉन का किरदार निभा सकते है. चर्चा है कि यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि रणबीर अपनी रोमेंटिक छवि से बाहर निकलकर कुछ अलग भी करना चाहते है. हाल ही में उन्होंनें कहा था कि मैं फिल्मों में नेगेटिव रोल करना चाहता हूं जिसके पास गुलाब, गिटार और एक्ट्रेस नहीं हो.
फिल्म डी डे में रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने डॉन का किरदार निभा रहे है. वहीं अक्षय कुमार,अजय देवगन,इमरान हाशमी,शाहरूख खान डॉन का प्रभावशाली रोल अदा फैंस का दिल जीत चुके है.