मॉडल बूथों पर बंटी चाय, बाकी जगहों पर पानी भी नहीं मिली
चंदनकियारी मवि में चाय की चुस्कियों के साथ डाले गये वोटकई बूथों पर नहीं थी पानी तक की व्यवस्थाशौचालयों में भी ताला लगा था14 बोक 50 – चंदनकियारी मवि में मतदाताओं को चाय पिलाती सेविकाएं चंदनकियारी. विस क्षेत्र के 20 मॉडल बूथों पर कड़ाके की इस ठंड में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का स्वागत चाय […]
चंदनकियारी मवि में चाय की चुस्कियों के साथ डाले गये वोटकई बूथों पर नहीं थी पानी तक की व्यवस्थाशौचालयों में भी ताला लगा था14 बोक 50 – चंदनकियारी मवि में मतदाताओं को चाय पिलाती सेविकाएं चंदनकियारी. विस क्षेत्र के 20 मॉडल बूथों पर कड़ाके की इस ठंड में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का स्वागत चाय से किया गया. पूरे चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से बीस बूथों को मॉडल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था. वहीं, दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों के अलावे कई बूथों पर पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. इसके कारण मतदाताओं का आक्रोश भी दिखा. दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर शौचालय बंद पाये गये. मतदाताओं की सहायता में सेविका, सहायिका व बीएलओ भी नहीं दिखायी दिये.