सरोगेट मदर बनेगी राखी सावंत
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि वे भी शाहरुख खान की राह पर चलते हुए ‘सरोगेट मदर’ बनने को तैयार हैं. अक्सर अपने बिंदास और बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत से जब इंडिया टुडे ने ‘सरोगेसी’ के मसले पर उनके विचार पूछे, तो राखी ने अपनी कीमती […]
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि वे भी शाहरुख खान की राह पर चलते हुए ‘सरोगेट मदर’ बनने को तैयार हैं. अक्सर अपने बिंदास और बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत से जब इंडिया टुडे ने ‘सरोगेसी’ के मसले पर उनके विचार पूछे, तो राखी ने अपनी कीमती राय साझा करने में देर नहीं लगाई.
राखी सावंत ने कहा कि वे सरोगेट मदर बनने को तैयार हैं और आज के दौर में कई लोग यही रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. राखी ने आमिर खान का तो उदाहरण दिया ही, साथ ही उन्होंने लगे हाथों शाहरुख खान को भी बधाई दे डाली.
राखी ने कहा, ‘ मुझे शाहरुख खान पर गर्व है, मैं उन्हें सलाम करती हूं. उन्हें जरूर कुछ निजी समस्याएं रही होंगी, जिस वजह से इस दंपति ने सरोगेसी का रास्ता चुना.’
राखी ने कहा कि हमारे देश में कई ऐसे दंपति हैं, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें हैं. इस वजह से वे सरोगेसी अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के दो बच्चे हैं. तीसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता चुना है, जो ठीक है.
राखी सावंत ने कहा, ‘मैंने अब तक शाहरुख खान से मिलकर उन्हें बधाई नहीं दी है. वे अभी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मैं उनके घर जाकर उनसे मिलूंगी.’
राखी आगे क्या करती हैं, यह तो वक्त ही बताएगा, पर इतना तो तय है कि उन्होंने एक गरमाते मुद्दे को और सुलगा दिया है.