7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम तिमाही में बीएसएल की ठोस शुरुआत

बोकारो: महारत्न सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट ने सटीक आयोजना व सुनियोजित प्रयासों की बदौलत चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में बेहतर उत्पादन दर्ज की है. जून 2012 की तुलना में जून 2013 में संयंत्र ने एचआर क्वायल के उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. विक्रेय इस्पात उत्पादन में 11. […]

बोकारो: महारत्न सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट ने सटीक आयोजना व सुनियोजित प्रयासों की बदौलत चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में बेहतर उत्पादन दर्ज की है. जून 2012 की तुलना में जून 2013 में संयंत्र ने एचआर क्वायल के उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. विक्रेय इस्पात उत्पादन में 11. 5 प्रतिशत व विशेष श्रेणी के इस्पात उत्पादन में 46 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है.

पिछले वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में कॉस्ट स्लैब के उत्पादन में 3. 8 प्रतिशत बढ़ोतरी, एचआर क्वायल के उत्पादन में 1. 3 प्रतिशत बढ़ोतरी व विक्रेय इस्पात व विशेष श्रेणी के इस्पात उत्पादन में क्रमश: 9. 7 प्रतिशत व 8. 8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है. जून 2013 में हॉट स्ट्रिप मिल व सिंटर प्लांट में एपीपी के अनुरूप 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त की गयी.

बेहतर उत्पादन व लॉजिस्टिक प्रबंधन : एसएमएस-2 के कॉस्टर शॉप ने जून 2013 में 128 प्रतिशत क्षमता उपयोग इस वर्ष की प्रथम तिमाही में 129़ 7 प्रतिशत क्षमता उपयोग प्राप्त किया. बेहतर उत्पादन व लॉजिस्टिक प्रबंधन के फलस्वरूप जून 2013 में 0.2 मिलियन टन तथा इस वर्ष की प्रथम तिमाही में 0. 6 मिलियन टन एचआर क्वायल का डिस्पैच किया गया, जो इन अवधियों के लिए नया कीर्तिमान है.

उत्साहित है संयंत्र की टीम : वित्तीय वर्ष 2012-13 में चार ब्लास्ट फर्नेस परिचालन द्वारा ही हॉट मेटल उत्पादन में 2. 8 प्रतिशत, क्रूड स्टील उत्पादन में 3 प्रतिशत, विक्रेय इस्पात उत्पादन में 0. 1 प्रतिशत, कॉस्ट स्लैब उत्पादन में 1 प्रतिशत तथा एचआर क्वायल उत्पादन में 4.1 प्रतिशत बढ़ोतरी के पश्चात अब इस वर्ष की प्रथम तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन के फलस्वरूप संयंत्र की टीम उत्साहित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें