फिर टूटा सलमान का दिल
मुंबईः सलमान का दिल एक बार फिर टूट गया है. लूलिया वंटूर और उनकी प्रेम कहानी अभी पूरी तरह परवान भी नहीं चढ़ पाई थी कि अचानक खबर आयी कि लूलिया पहले से शादीशुदा है. एक अखबार ने यह खुलासा किया कि लूलिया वंटूर शादीशुदा है और एक संगीतकार से उनकी शादी हुई है. खबर […]
मुंबईः सलमान का दिल एक बार फिर टूट गया है. लूलिया वंटूर और उनकी प्रेम कहानी अभी पूरी तरह परवान भी नहीं चढ़ पाई थी कि अचानक खबर आयी कि लूलिया पहले से शादीशुदा है.
एक अखबार ने यह खुलासा किया कि लूलिया वंटूर शादीशुदा है और एक संगीतकार से उनकी शादी हुई है. खबर के मुताबिक लूलिया मॉरिस मोगा के साथ डेटिंग कर रही थी और उनके बीच एक लंबे अरसे से रिश्ता रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी इस बात की पुष्टी की गयी कि लूलिया शादीशुदा है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सलमान और लूलिया के बीच प्रेम संबंधो की चर्चा जोरों पर थीं . लूलिया मुंबई में सलमान के घर पर रुकीं थी और सलमान ने उन्हें मुंबई में नये घर ढ़ुढने में भी काफी मदद की थी. फिलहाल दोनों हैदराबाद में फिल्म मेंटल की शुटिंग कर रहे है.