profilePicture

किसानों को मिली बीजोपचार की जानकारी

जैनामोड़. खुर्दचांदो शिव मंदिर परिसर स्थित शेड में किसानों के लिए कृषक पाठशाला हुई. इस दौरान बीजोपचार करने के तरीकों, खरपतवार नष्ट करने के सरल विधि, केचुआं खाद तैयार करने की सरल विधि के साथ अत्याधुनिक तरीके से खेती कर रिकार्ड उपज बढ़ाने की जानकारी दी. बीटीएम एलबी महतो के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में बद्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

जैनामोड़. खुर्दचांदो शिव मंदिर परिसर स्थित शेड में किसानों के लिए कृषक पाठशाला हुई. इस दौरान बीजोपचार करने के तरीकों, खरपतवार नष्ट करने के सरल विधि, केचुआं खाद तैयार करने की सरल विधि के साथ अत्याधुनिक तरीके से खेती कर रिकार्ड उपज बढ़ाने की जानकारी दी. बीटीएम एलबी महतो के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में बद्री महतो व बेनी महतो ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर संतोष नायक, सीताराम नायक, भागीरथ नायक, विशेश्वर रजवार, लखीचरण नायक, मनी नायक, शंभु रजवार, मधुसूदन महतो, हराधन झा, शंभु झा समेत 30 किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version