चुनाव समाप्त, पार्टी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

बेरमो फोटो जेपीजी 15-8 पसरा सन्नाटा नावाडीह. डुमरी विस का चुनाव समाप्त होते ही नावाडीह प्रखंड में विभिन्न पार्टियों द्वारा खोले गये चुनावी कार्यालयों में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. रविवार तक चुनाव को लेकर सभी कार्यालयों में लोगों की भीड़ जमा रहती थी. पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों आदि के लिए भोजन-भात का भी इंतजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 15-8 पसरा सन्नाटा नावाडीह. डुमरी विस का चुनाव समाप्त होते ही नावाडीह प्रखंड में विभिन्न पार्टियों द्वारा खोले गये चुनावी कार्यालयों में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. रविवार तक चुनाव को लेकर सभी कार्यालयों में लोगों की भीड़ जमा रहती थी. पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों आदि के लिए भोजन-भात का भी इंतजाम यहां किया जाता था. कार्यालयों से ही कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण में निकलते थे. सोमवार को यहां बनाये गये झामुमो, भाजपा, बसपा आदि पार्टी कार्यालयों में उदासी छायी थी.