19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 10 के नीचे लुढ़का, बढ़ी ठंड

संवाददाता, बेरमोबेरमो में पिछले एक सप्ताह से मौसम लोगों को खूब सता रहा है. पिछले तीन दिनों से दिन भर कुहासा छाया है, जिसके कारण लोग मजबूरी में भी घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. हालांकि इसके बाद सोमवार को सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन फिर […]

संवाददाता, बेरमोबेरमो में पिछले एक सप्ताह से मौसम लोगों को खूब सता रहा है. पिछले तीन दिनों से दिन भर कुहासा छाया है, जिसके कारण लोग मजबूरी में भी घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. हालांकि इसके बाद सोमवार को सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन फिर भी सड़कों पर खामोशी ही रही. जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले. फिलहाल क्षेत्र का न्यूनतम पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है.सता रही हैं सर्द हवाएंविशेष तौर पर सुबह-शाम सर्द हवाओं ने जीना मुहाल कर रखा है. इसके कारण सड़कों पर चलना मुश्किल सा हो गया है. रात मंे ठंड और ज्यादा बढ़ जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.गरम कपड़ों के दुकानदारों की चांदीकड़ाके की इस ठंड का सबसे ज्यादा फायदा जिन्हें मिल रहा है, वे हैं गरम कपड़ों के दुकानदार. बेरमो के बाजारों में इन दिनों गरम कपड़ों की मांग जोरों पर है. हर दिन लोगों की भीड़ छोटे से लेकर बड़ी दुकानों तक खूब दिख रही है.सावधानी ही बचाव : डॉ भारतीयकरगली क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके भारतीय ने कहा कि बढ़ते ठंड से अस्थमा, स्नोफीलिया व सांस संबंधी अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. कहा : सावधानी ही बीमारियों से बचाव का रास्ता है. उन्होंने घर से बाहर निकलते समय साथ में गरम कपड़े जरूर रखने की सलाह दी. कहा : ऑफिस में काम करनेवाले लोगों को समय-समय पर टहलते रहना चाहिए, जिससे रक्त प्रवाह बना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें