डबल स्टोरी कॉलोनी में पेयजल संकट
गांधीनगर. सीसीएल बोकारो कोलियरी के फ्राइडेबाजार डबल स्टोरी कॉलोनी में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं. यहां पर एकमात्र डीप बोरिंग का पानी 150 परिवार के लिए भी पर्याप्त नहीं है, जिसके कारण लोग टैंकर से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. कॉलोनी निवासी दशरथ राम घासी ने बताया कि डीप बोरिंग का […]
गांधीनगर. सीसीएल बोकारो कोलियरी के फ्राइडेबाजार डबल स्टोरी कॉलोनी में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं. यहां पर एकमात्र डीप बोरिंग का पानी 150 परिवार के लिए भी पर्याप्त नहीं है, जिसके कारण लोग टैंकर से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. कॉलोनी निवासी दशरथ राम घासी ने बताया कि डीप बोरिंग का पाइप कनेक्शन काफी जर्जर है व कई स्थानों पर लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखा है, जिसके कारण समस्या और भी बढ़ जाती है. उन्होंने सीसीएल से समाधान की अपील की है.