मानभूम का लोकप्रिय पर्व अगहन संक्रांति आज
बालीडीह. बोकारो सहित आस-पास के कई जिलों में मंगलवार को अगहन संक्रांति मंगलवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. इसकी तैयारी में ग्रामीण जुट गये हैं. इस पर्व में मानभूम जिला का प्रभाव देखा जा सकता है. इस पर्व मंे धान के नये फसल आते हैं. खेतों की लहलहाती फसल कटने के बाद, किसानों के उत्साह […]
बालीडीह. बोकारो सहित आस-पास के कई जिलों में मंगलवार को अगहन संक्रांति मंगलवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. इसकी तैयारी में ग्रामीण जुट गये हैं. इस पर्व में मानभूम जिला का प्रभाव देखा जा सकता है. इस पर्व मंे धान के नये फसल आते हैं. खेतों की लहलहाती फसल कटने के बाद, किसानों के उत्साह को पर्व के रूप में दिया गया है. अगहन संक्रांति खास कर बांगला भाषी लोगों के लिए एक नया उत्साह लेकर आता है. टुसू की स्थापना आज : अगहन संक्रांति के मौके पर एक बांस की छोटी टोकरी (टुपा) में फूल, अरवाचावल आदि देकर साज-सज्जा की जाती है. टुसू महारानी के स्वागत में नये धान व चावल अर्पित किये जाते हैं. लोकगीत के साथ एक माह तक इसकी पूजा की जाती है. इसके बाद मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर इसको लेकर कई गांव आदि में जागरण भी कराया जाता है. वहीं मकर संक्रांति के दिन इस टुसू की टोकरी को पानी में विसर्जन कर दिया जाता है.