जीत की हैट्रिक लगायेगा झामुमो : सोनू
बेरमो फोटो जेपीजी 15-16 अश्विनी कुमार सोनूबेरमो. चंद्रपुरा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो के युवा नेता अश्विनी कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी सीट पर झामुमो जीत की हैट्रिक लगायेगा. भारी बहुमत से पुन: इस बार विधायक सह झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो की जीत तय है. उन्होंने कहा कि गत चुनाव की तरह […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-16 अश्विनी कुमार सोनूबेरमो. चंद्रपुरा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो के युवा नेता अश्विनी कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी सीट पर झामुमो जीत की हैट्रिक लगायेगा. भारी बहुमत से पुन: इस बार विधायक सह झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो की जीत तय है. उन्होंने कहा कि गत चुनाव की तरह पुन: इस चुनाव मंे क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी श्री महतो विकास के आधार पर वोट दिया है. कहा : अपने दस वर्षों के कार्यकाल मंे विधायक श्री महतो ने डुमरी विस का सर्वांगीण विकास किया है. शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सहित पुल-पुलिया के क्षेत्र में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया.