संयंत्र में चोरी करते तीन पकड़ाया

बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिक स्टोर में चोरी करते तीन युवकों को सीआइएसएफ ने रंगे पकड़ा. पकड़ाये युवकों में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मोहम्मद इफ्तेखार (20 वर्ष), मोहम्मद कलीमुद्दीन (18 वर्ष) व मोहम्मद मुस्तफा आलम (19 वर्ष) शामिल है. युवकों के पास संयंत्र से चोरी गया 30 हजार रुपये मूल्य का हार्ड कॉपर स्ट्रिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:01 PM

बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिक स्टोर में चोरी करते तीन युवकों को सीआइएसएफ ने रंगे पकड़ा. पकड़ाये युवकों में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मोहम्मद इफ्तेखार (20 वर्ष), मोहम्मद कलीमुद्दीन (18 वर्ष) व मोहम्मद मुस्तफा आलम (19 वर्ष) शामिल है. युवकों के पास संयंत्र से चोरी गया 30 हजार रुपये मूल्य का हार्ड कॉपर स्ट्रिप तार बरामद किया गया है. युवकों को चोरी के समान के साथ बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया है. सड़क दुर्घटना में बाइक व साइकिल सवार जख्मीबोकारो. चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बरमसिया ओपी अंतर्गत तलगडि़या मोड़ के पास सोमवार की शाम बाइक (जेएच10एक्यू-3159) व साइकिल की टक्कर हुई. दुर्घटना में बाइक व साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर घटना स्थल पर बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए चास के नीलम नर्सिंग होम में भरती कराया है. क्षतिग्रस्त साइकिल व बाइक को पुलिस जब्त कर थाना ले गयी.

Next Article

Exit mobile version